‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

आस्तिन के सांपो को अब कुचलना होगा

औकात नहीं है गैरों का, जो हमकों आँख दिखाये ।
ये तो घर के ही भेदी हैं, जो बैरी बनकर आये ।।

भारत माता की जय कहना, जिसको है नही गवारा ।
आज निभायें कैसे उनसे,  एकाकी भाईचारा ।।

भारतीय सेना पर बैरी, जब-तब पत्थर है मारे ।
सहन शक्ति की सीमा होती, इन्हें कहे कैसे प्यारे ।।

जिन्हे तिरंगे पर मान नही, वह कैसे हिन्दुस्तानी ।
जो भारत को खण्डित करने, करते रहते शैतानी।।

ऐसे शैतानों को पहले, अब सबक सिखाना होगा ।
पाक चीन से पहले इनको, औकात दिखाना होगा ।।

पल रहें है जितनेे खटमल,अब उन्हें मसलना होगा ।
आस्तिन के सांपो के फन को, अब हमें कुचलना होगा ।

Blog Archive

Popular Posts

Categories