‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

Nawakar

Ramesh Kumar Chauhan

अमृत ध्वनि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अमृत ध्वनि लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

कैसे कह दें

कैसे कह दें झूठ में, हमें न तुमसे प्यार । मन अहलादित है मगर, करते कुछ तकरार ।। करते कुछ तकरार प्यार में, खुद को अजमाते । कितना गहरा, हृदय समुन्दर, गोता खाते ।। ढूंढ रहा हूँ, माणिक मोती, यूँ ही ऐसे । मिला नही कुछ, झूठा बनने, कह दें कैसे ...

करे नहीं नीलाम

विश्व एक बाजार है, क्रय करलें सामान । किन्तु आत्म सम्मान को, करें नहीं नीलाम । करें नहीं नीलाम कभी पुरखों की थाती । इनके विचार, और ज्ञान की, लेकर बाती । दीप जलाओ, लेकर अपने, आत्म बल नेक । खुद को जानों, फिर ये मानों, है विश्व एक ...

चलो चलें हम

चलो चलें हम साथ में, देशप्रेम  की  राह  । डगर कठिन कोई नही, जब मन में हो चाह । जब मन में, चाह जगे तब, नभ झुक जाये । पथ कंटक को, चुन-चुन छांटें,जो दुख ढाये । । भरकर हुँकार, शत्रु को मार, बढ़े चलें हम । देशप्रेम की, गाथा गढने, चलो चलें हम ।...

बचे न कोई एक

मारो मारो घेर कर, बचे न कोई एक । जितने आतंकी खड़े, मारो सबको छेक ।। मारो सबको, छेक-छेक कर, बचे न कोई । बचे न कोई, ये आतंकी, इज्जत खोई । इज्जत खोई, हुये शहीद हैं,  कितनों यारोंं  । खोज-खोज कर, अब चुन-चुन कर, सबको मारो ।...

Blog Archive

Popular Posts

Categories