‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

Nawakar

Ramesh Kumar Chauhan

घनाक्षरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
घनाक्षरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मनहरण घनाक्षरी किसे कहते हैं जानिए मनहरण घनाक्षरी में

वर्ण-छंद घनाक्षरी, गढ़न हरणमननियम-धियम आप, धैर्य धर  जानिए ।।आठ-आठ आठ-सात, चार बार वर्ण रखचार बार यति कर,  चार पद तानिए ।।गति यति लय भर, चरणांत गुरु धरसाधि-साधि शब्द-वर्ण, नेम यही मानिए ।सम-सम सम-वर्ण, विषम-विषम सम, चरण-चरण सब, क्रम यही पालिए...

घनाक्षरी की परिभाषा घनाक्षरी में (प्रकार सहित)

रखिये चरण चार, चार बार यति धर तीन आठ हर बार, चौथे सात आठ नौ । आठ-आठ आठ-सात, आठ-आठ आठ-आठ आठ-आठ आठ-नव, वर्ण भार गिन लौ ।। आठ-सात अंत गुरु, ‘मन’ ‘जन’ ‘कलाधर’, अंत छोड़ सभी लघु, जलहरण कहि दौ । गुरु लघु क्रमवार, नाम रखे कलाधर नेम कुछु न विशेष, मनहरण गढ़ भौ ।। आठ-आठ आठ-आठ, ‘रूप‘ रखे अंत लघु अंत दुई लघु रख, कहिये जलहरण । सभी वर्ण लघु भर, नाम ‘डमरू’ तौ धर आठ-आठ...

राम राज में

एक घाट एक बाट, सिंह-भेड़  साथ-साथ,रहते  थे जैसे पूर्व, रामजी के राज में  ।शोक-रोग राग-द्वेश, खोज-खोज फिरते थे,मिले ठौर बिन्दु सम,  अवध समाज में  ।।दिन फिर फिर जावे,जन-जन साथ आवेजाति-धर्म भेद टूटे, राम नाम  साज में ।राम भक्त जान सके, और पहचान सके, राम राम कहलाते, अपने ही काज में  ।।-रमेश चौहान&nb...

Blog Archive

Popular Posts

Categories