‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

Nawakar

Ramesh Kumar Chauhan

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है

विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

अतुकांत कविता -मेरे अंतस में

आज अचानक 
मैंने अपने अंत: पटल में झांक बैठा
देखकर चौक गया
काले-काले वह भी भयावह डरावने
दुर्गुण  फूफकार रहे थे
मैं खुद को एक सामाजिक प्राणी समझता था
किंतु यहां मैंने पाया
समाज से मुझे कोई सरोकार ही नहीं
मैं परिवार का चाटुकार 
केवल बीवी बच्चे में भुले बैठा 
मां बाप को भी साथ नहीं दे पा
रहा
बीवी बच्चों से प्यार
नहीं नहीं यह तो केवल स्वार्थ दिख रहा है
मेरे अंतस में 
-रमेश चौहान

दीप पर्व की शुभकामनाएं

धनतेरस (कुण्‍डलियां छंद)

आयुष प्रभु धनवंतरी, हमें दीजिए स्वास्थ्य  ।

आज जन्मदिन आपका,   दिवस परम परमार्थ ।।

दिवस परम परमार्थ,  पर्व यह धनतेरस का ।

असली धन स्वास्थ्य, दीजिए वर सेहत का ।।

धन से बड़ा "रमेश", स्वास्थ्य पावन पीयुष ।

आयुर्वेद का पर्व, आज बांटे हैं आयुष ।।



दीप (रूपमाला छंद)

दीप की शुभ ज्‍योति पावन,  पाप तम को  मेट ।

अंधियारा को हरे है,  ज्‍यों करे आखेट ।

ज्ञान लौ से दीप्‍त होकर,  ही करे आलोक ।

आत्‍म आत्‍मा प्राण प्राणी,  एक सम भूलोक ।।


-रमेश चौहान

चिंतन के दोहे

शांत हुई ज्योति घट में, रहा न दीपक नाम ।

अमर तत्व निज पथ चला, अमर तत्व से काम ।।


धर्म कर्म धर्म, कर्म का सार है, कर्म धर्म का सार ।

करें मृत्‍यु पर्यन्‍त जग, धर्म-कर्म से प्‍यार ।।


दुनिया भर के ज्ञान से, मिलें नहीं संस्‍कार ।

अपने भीतर से जगे, मानवता उपकार ।।


डाली वह जिस पेड़ की, उससे उसकी बैर ।

लहरायेगी कब तलक, कबतक उसकी खैर ।


जाति मिटाने देश में, अजब विरोधाभास ।

जाति जाति के संगठन, करते पृथ्‍क विलास ।।


सकरी गलियां देखकर, शपथ लीजिये एक ।

 बेजाकब्‍जा छोड़कर, काम करेंगे नेक ।।


शिक्षक निजि स्कूल का, दीन-हीन है आज ।

भूखमरी की राह पर, चले चले चुपचाप ।।


Blog Archive

Popular Posts

Categories