‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

Nawakar

Ramesh Kumar Chauhan

अति पावन मंतव्य

जन्म लिये इस देश में, मरना भी इस देश । रक्षा करने देश का, काम करें लवलेश ।। केवल मरना मारना, राष्ट्र धर्म ना होय । राष्ट्र धर्म गंभीर है, समझे जी हर कोय ।। सभी नागरिक जो करें, निज मौलिक कर्तव्य । राष्ट्र भक्त सच्चे वही, अति पावन मंतव्य ।। खास आम हर कोय तो, जतलाते अधिकार । होते क्या कर्तव्य हैं, समझे ना संसार ।। ...

जय जय जय गणराज प्रभु....

जय जय जय गणराज प्रभु, जय गजबदन गणेश । विघ्न-हरण मंगल करण, हरें हमारे क्लेश।। गिरिजा नंदन प्रिय परम, महादेव के लाल । सोहे गजमुख आपके, तिलक किये हैं भाल ।। तीन भुवन अरू लोक के, एक आप अखिलेश । जय जय जय गणराज प्रभु.... मातु-पिता के आपने, परिक्रमा कर तीन । दिखा दियेे सब देेव को, कितने आप प्र्रवीन । मातुु धरा अरू नभ पिता, सबको दे संदेश  ।। जय जय...

कवि बन रहे हजार

वाह वाह के फेर में, कवि बन रहे हजार । ऐसे कविवर पाय के, कविता है बीमार ।। केवल तुकबंदी दिखे, दिखे ना काव्य तत्व । नही शिल्प व विधान है, ना ही इनके सत्व ।। आत्म मुग्ध तो है सभी, पाकर झूठे मान । भले बुरे इस काव्य की, कौन करे पहचान ।। पाठक स्रोता तो सभी, करते केवल वाह । अभ्यासी जन को यहां, कौन बतावें राह ।। बतलाना चाहे अगर, कोई कभी कभार । बुरा...

कट्टरता

रे इंसा कट्टर बनकर क्यों लगाते हो घोसलों में आग जहां तेरा घरौंदा।। ...

अविचल अविरल है समय

अविचल अविरल है समय, प्रतिपल शाश्वत सत्य । दृष्टा प्रहरी वह सजग, हर सुख-दुख में रत्य ।। पराभाव जाने नही, रचे साक्ष्य इतिहास । जीत हार के द्वंद में, रहे निर्लिप्त खास ।। जड़ चेतन हर जीव में, जिसका है वैतत्य ।। अविचल अविरल है समय... (वैतत्य-विस्तार) चाहे ठहरे सूर्य नभ, चाहे ठहरे श्वास । उथल-पुथल हो सृष्टि में, चाहे होय विनाश ।। इनकी गति चलती सहज, होते...

अपना शिक्षा तंत्र (शिक्षक दिवस पर)

पीडि़त असाध्य रोग से, अपना शिक्षा तंत्र । इसकी चिंता है किसे, अपना देश सुतंत्र ।। हुये नही प्रयोग यहाॅं, जितने की विज्ञान । शिक्षा शास्त्री कर चुके, उससे अधिक निदान ।। लगे पाक शाला यहां, सब सरकारी स्कूल । अक्षर वाचन छोड़ के, खाने में मशगूल ।। कागज के घोड़े यहाॅं, दौड़े सरपट भाग । आॅफिर आॅफिस दौड़ के, जगा रहे अनुराम ।। बिना परीक्षा पास सब, ऐसी...

वर्ण पिरामिड-2

  ये    मन   चंचल  है चाहता तन छोड़ना जैसे पत्ते डाल, छोड़ कर भागता । ...

Blog Archive

Popular Posts

Categories