‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

Nawakar

Ramesh Kumar Chauhan

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है

विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

आ लौट चलें

 आ लौट चलें,

चकाचौंध से, दृश्य प्रकाश पर
शोर-गुल से, श्रव्य ध्वनि पर
सपनों की निद्रा से, भोर उजास पर
आखिर शाखाओं का अस्तित्व मूल से तो ही है ।

लौट चलें
गगन की ऊँचाई से, धरा धरातल पर
सागर की गहराई से, अवलंब भू तट पर
शून्य तम अंधियारे से, टिमटिमाते लौ के हद पर
आखिर मन के पर को भी थाह चाहिए यथार्थ का ।।

आ लौट चलें
दूसरों के कंधों से, अपने पैरों पर
रील लाइफ से, रीयल लाइफ पर
आखिर कभी न कभी
कास्टूम उतार कर, मेकअप धोना होगा

आ लौट चलें
प्रदूषण के धूंध से, विरल वायु में
कांक्रिट के पहाड़ों से, नर्म धूसर धूल पर
कटिले दंतैल बंजर से, उर्वर सौंधी माटी पर
आखिर बीज को पौधा होने के लिए मिट्टी ही चाहिए

आ लौट चलें
प्रदर्शनीय के टंगे शब्दों से, अपनी बोली पर
झूठ से सने रसगुल्ले की मीठास से, सत्य के कड़वे नीम पर
अपनी प्रकृति, अपना संस्कार, अपना व्यवहार
सनातन था, सनातन है, सनातन ही रहेगा
-रमेश चौहान

ओम

भोले बाबा शंभु हर,  हर-हर शंकर ओम ।
बोल बम्ब की नाद से, गूंज रहा है व्योम ।।
गूंज रहा है व्योम, बम्ब भोले का नारा ।
बोल बम्ब जयकार, लगे भक्तों को प्यारा ।।
कांवर लेकर कांध,  राह पर भगतन बोले ।
करें कामना पूर्ण, शंभु शिव बाबा भोले ।।


आग लगी पेट्रोल पर (दोहागीत)

आग लगी पेट्रोल पर, धधक रहा है देश ।

राज्य, केन्द्र सरकार को, तनिक नहीं है क्लेश ।।


मँहगाई छूये गगन, जमीदोज है आय ।

जनता अपनी पीर को, कैसे किसे बताय ।।

राज व्यपारी का दिखे, नेता भी अलकेश ।

आग लगी पेट्रोल पर, धधक रहा है देश ।

(अलकेश-कुबेर)


राज्य कहे है केन्द से, और केन्द्र तो राज्य ।

कंदुक के इस खेल का, केवल दिखे सम्राज्य ।।

इसका करें निदान अब, तज नाहक उपदेश ।

आग लगी पेट्रोल पर, धधक रहा है देश ।।


तिल-तिल है दिल जल रहा, जले रसोई गैस ।

खाद्य तेल सब्जी सभी, दिखा रहे हैं टैस ।।

मँहगाई के उत्पात से, जनता है निर्वेश ।

आग लगी पेट्रोल पर, धधक रहा है देश ।।


अटल अटल ना रह सका, उछले थे जब प्याज ।

मँहगाई के मूल्य का, बचा रहेगा ब्याज ।।

कर लो सोच विचार अब, हो जो आप प्रजेश ।

आग लगी पेट्रोल पर, धधक रहा है देश ।।


अँकुश व्‍यपारी पर नहीं

 जनता मेरे देश का, दिखे विवश लाचार ।

अँकुश व्‍यपारी पर नहीं, सौ का लिए हजार ।।

सौ का लिए हजार, सभी लघु दीर्घ व्‍यपारी ।

लाभ नीति हो एक, देश में अब सरकारी ।।

कितना लागत मूल्‍य,  बिक्री का कितना तेरे ।

ध्‍यान रखें सरकार,  विवश हैं जनता मेरे ।। 


सजनी तेरे प्यार का, मोल नहीं संसार में

आज करवा चौथ पर अपनी अर्धांगिनी के प्रति उद्गार-


सजनी तेरे प्यार का, मोल नहीं संसार में ।
जिनगी तेरी खप गई, केवल मेरे प्यार में ।।

जब से आई ब्याह कर, मुझ पर मरती रह गई।
जीवन कष्टों को प्रिये, हॅंसते -हॅंसते सह गई ।।
शक्कर जैसे घुल गई, तू मेरे परिवार में ।
सजनी तेरे प्यार का, मोल नहीं संसार में ।।

भोर भये से रात तक, कारज तेरा एक है ।
घर यह मेरा घर रहे, चाहत तेरी नेक है ।।
सास-ससुर भी तृप्त हो, मेरे इस घर-द्वार में ।
सजनी तेरे प्यार का, मोल नहीं संसार में ।।

देवर तेरे बंधु सम,  और देवरानी बहन ।
हिलमिल रहती साथ में, ज्यों माला की हो सुमन ।।
टूटे बिखरे तुम नहीं, नाहक के तकरार में ।
सजनी तेरे प्यार का, मोल नहीं संसार में ।।

बच्चों का पालन किए, ज्यों जीवन का खेल हो ।
काम किए ऐसे प्रिये, नातों का खुद से मेल हो ।।
तेरे सोच विचार से, सभी गुॅंथे संस्कार में ।
सजनी तेरे प्यार का, मोल नहीं संसार में ।।

अपनी बातें क्या कहूॅं,  मैं तो तेरा प्राण हूॅं ।
जीवन के दुष्कर डगर, हंसी खुशी का तान हूॅं ।।
ऐसा कहती मौन हो, अंखियों के सत्कार में ।
सजनी तेरे प्यार का, मोल नहीं संसार में ।।

मेरे प्रति उपवास है, श्रद्धा और विश्वास से ।
करे कामना एक ही, जीवन भरे उजास से ।।
प्रेम छोड़ कर कुछ नहीं, देने को उपहार में ।
सजनी तेरे प्यार का, मोल नहीं संसार में ।।

-रमेश चौहान

नारी का बहू रूप

 नारी का बहू रूप


नारी नाना रूप में, बहू रूप में सार । मां तो बस संतान की, पत्नी का पति प्यार । पत्नी का पति प्यार, मात्र पति को घर जाने । बेटी पन का भाव, मायका बस को माने ।। सास-ससुर परिवार, बहू करती रखवारी । बहू मूल आधार, समझ लो हर नर नारी ।।


नर के सारे काम में, दक्ष हुई अब नार ।
नारी के हर काम को, करने नर तैयार ।।
करने नर तैयार, काम में अंतर कैसे ।
गढ़ना घर परिवार, पुरुष ना नारी जैसे ।
सुन लो कहे 'रमेश', सभी नारी घर के ।
महिला से परिवार, नहीं हो सकता नर के ।।

जनता जनार्दन !

जनता जनार्दन !

वाह करते

वाह करते है लोग

नेताओं पर

जब कटाक्ष होवे

व्यवस्थाओं की

कलाई खोली जाए

वही जनता 

बंद कर लेते हैं

आँख, कान व मुॅंह

अपनी गलती में

क्या ऐ जनता

व्यवस्था का अंग है?

लोकतंत्र में

नेताओं का जनक?

खुद सुधरेंगे

व्यवस्था सुधरेगी

खुद से प्रश्न

पूछिए भला आप

भ्रष्टाचार लौ

धधकाया नहीं है

आहुति डाल

नियम खूंटी टांग

काम नहीं किए हो

सेंध लगाए

सरकारी योजना

नहीं डकारे

सकरी गली

किसके कारण हैं

नदी-नालों का

डगर कौन रोके

कुॅंआ-बावली

घासभूमि तालब

कहां लुप्त है

जंगल और खेत

किसके घर

लाख उपाय ढूँढ़े

टैक्स बचाने

कमर कस कर

तैयार कौन?

व्यवस्था को हराने

अकेले नेता?

केवल कर्मचारी??

जनता जनार्दन !


Blog Archive

Popular Posts

Categories