‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

Nawakar

Ramesh Kumar Chauhan

हे सावन सुखधाम

सावन! तन से श्याम थे, अब मन से क्यों श्याम धरती शस्या तुम से होती, नदियां गहरी-गहरी चिड़िया चीं-चीं कलरव करती, कुआँ-बावली अहरी । (अहरी=प्याऊ) तुम तो जीवन बिम्ब हो, तजते क्यों निज काम धरती तुमसे जननी धन्या, नीर सुधा जब लाये भृकुटि चढ़ाये जब-जब तुम तो, बंध्या यह कहलाये हम धरती के जीवचर, करते तुम्हें प्रणाम तुम से जीवन नैय्या चलती, तुम बिन खाये हिचकोले नीर...

हिन्दी श्लोक

आठ वर्ण जहां आवे, अनुष्टुपहि छंद है । पंचम लघु  राखो जी, चारो चरण बंद में ।। छठवाँ गुरु आवे है, चारों चरण बंद में । निश्चित लघु ही आवे, सम चरण सातवाँ ।। अनुष्टुप इसे जानों, इसका नाम श्लोक भी । शास्त्रीय छंद ये होते, वेद पुराण ग्रंथ में ।। ------------------------------- राष्ट्रधर्म कहावे क्या, पहले आप जानिये । मेरा देश धरा मेरी, मन से आप मानिये...

भूमि अतिक्रमण का मार

नदियों पर ही बस गये, कुछ स्वार्थी इंसान । नदियां बस्ती में बही, रखने निज सम्मान ।। जल संकट के मूल में, केवल हैं इंसान । जल के सारे स्रोत को, निगल रहे नादान ।। कहीं बाढ़ सूखा कहीं, कारण केवल एक । अतिक्रमण तो भूमि पर, लगते हमको नेक ।। गोचर गलियां गुम हुई, चोरी भय जल स्रोत । चोर पुलिस जब एक हो, कौन लगावे रोक ।। जंगल नदियों से हम सभी, छिन रहे पहचान को...

नारी पच्चीसा

नारी! देवी तुल्य हो, सर्जक पालक काल । ब्रह्माणी लक्ष्मी उमा, देवों का भी भाल ।। देवों का भी भाल, सनातन से है माना । विविध रूप में आज, शक्ति  हमने पहचाना ।। सैन्य, प्रशासन, खेल, सभी क्षेत्रों में भारी । राजनीति में दक्ष, उद्यमी भी है नारी ।।1।। नारी का पुरुषार्थ तो, नर का है अभिमान । नारी करती आज है, कारज पुरुष समान ।। कारज पुरुष समान, अकेली...

क्या बदला जीवन में

धरती सूूूूरज चांंद सितारे, अरु जीवोंं का देेेेह । देेेख रहा हूँ जब सेे जीवन, एक रूप अरु नेेेह ।। माँ की ममता प्यार बाप का, समरस मैंने पाया । मुझ पर उनकी चिंता समरस, जब से मुझको जाया ।। मेरे जीवन में सुख-दुख क्रम, दिवस-निशा क्रम के जैसे । कल भी सुख-दुख था जीवन में, अब भी वैसे के वैसे ।। भूख-प्यास शाश्वत काया का, मैंने जीवन में पाया । मेरे तन के चंचल...

देशप्रेम सबसे प्रथम

देशप्रेम सबसे प्रथम, बाकी मुद्दे बाद में । बलिदानी इस देश के, बोल रहे हैं याद में ।। प्राण दिये हैं हम यहाँ, एक आश विश्वास में । अखिल हिन्द सब एक हो, देशभक्ति की प्यास में ।। वह बलिदानी आपसे, माँग रहा बलिदान है । सुख का लालच छोड़ कर, करना अब मतदान है ।। -रमेश चौहान...

अभिनंदन नूतन वर्ष

अभिनंदन नववर्ष (दुर्मिल सवैया ) अभिनंदन  पावन वर्ष नया दुख नाशक हो सुख ही करिये । नव भाग्य रचो शुभ कर्म कसो सब दीनन के घर श्री धरिये । परिवार सभी परिवार  बने मन द्वेष पले उनको हरिये । जग श्री शुभ मंगलदायक हो सुख शांति चराचर में  भरिये ।। -रमेश चौह...

Blog Archive

Popular Posts

Categories