‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

Nawakar

Ramesh Kumar Chauhan

गोपी गीत

इसे क्लिक कर एक बार अवश्य पढें-  हिन्दी में    गोपी गी...

सूरज (त्रिभंगी छंद)

जागृत परमात्मा, जग की आत्मा, ज्योति रूप में, रचे बसे । अंतरिक्ष शासक, निश्श विनाशक, दिनकर भास्कर, कहे जिसे ।। अविचल पथ गामी, आभा स्वामी, जीवन लक्षण, नित्य रचे । जग जीवन दाता, सृष्टि विधाता, गतिवत शाश्वत, सूर्य जचे ।। विज्ञानी कहते, सूरज रहते, सभी ग्रहों के, मध्य अड़े । सूर्य एक है तारा, हर ग्रह को प्यारा, जो सबको है, दीप्त करे ।। नाभी पर जिनके, हिलियम...

अस्तित्व पीतल का भी होता है

मैं चाहता हूँ अपने जैसे ही होनाक्यों मढ़ते हो आदर्शो का सोनाअस्तित्व पीतल का भी होता है जग मेंक्यों देख कर मुझको आता है रो...

पल छिन सुख-दुख

मेरे मुँह पर जो कालिख लगा है, वह मेरा है नही तेरे मुँह पर जो लाली दिखे है, वह तेरा है नही यह तो दुनिया का दस्तूर है, हमसब हैं जानते पल छिन सुख-दुख जग में हमेशा, अंधेरा है न...

बनें हर कोई दर्पण

दर्पण सुनता देखता, जग का केवल सत्य । आँख-कान से वह रहित, परखे है अमरत्व ।। परखे है अमरत्व, सत्य को जो है माने । सत्य रूप भगवान, सत्य को ही जो जाने ।। सुनलो कहे ‘रमेश‘, करें सच को सच अर्पण । आँख-कान मन खोल, बनें हर कोई दर्पण ।। ...

नामी कामी संत

गुंडा को भाई कहे, पाखण्ड़ी को संत । करे पंथ के नाम पर, मानवता का अंत ।। मानवता का अंत, करे होकर उन्मादी । नामी कामी संत, हुये भाई सा बादी ।। अंधभक्त जब साथ, रहे होकर के मुंडा । पाखण्ड़ी वह संत, बने ना कैसे गुंडा ।। ...

राजनीति का खेल

बात-बात में जो करे, संविधान की बात । संविधान के मान को, देते क्यों हैं मात ।। संविधान की सभा में, जिसने किया स्वीकार । राष्ट्रगीत का आज फिर, करते क्यों प्रतिकार ।। हिन्द पाक दो खण्ड़ में, बांट चुके हैं देश । मुद्दा जीवित फिर वही, बचा रखे क्यो शेष ।। छद्म धर्म निरपेक्ष है, राष्ट्रवाद भी छद्म । छद्म छद्म के द्वन्द से, उपजे पीड़ा पद्म ।। हिन्दू मुस्लिम...

Blog Archive

Popular Posts

Categories