‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

Nawakar

Ramesh Kumar Chauhan

कुछ समझ नही पाता

मैं गदहा घोंचू हॅूं कुछ समझ नही पाता मैं भारत को आजाद समझता वे आजादी के लगाते नारे जिसे मैं बुद्धजीवी कहता उनसे वे निभाते भाईचारे अपने वतन को जो गाली देता राष्ट्र भक्त बन जाता मैं धरती का सेवक ठहरा वे कालेज के बच्चे मेरी सोच सीधी-सादी वो तो ज्ञानी सच्चे माँ-बाप को घाव देने वाला श्रवण कुमार कहलाता मैं कश्मीर का निष्कासित पंड़ित वे कश्मीर के करिंदे मेरे...

एक राष्ट्र हो किस विधि

एक-दूजे के पूरक होकरयथावत रखें संसार पक्ष-विपक्ष राजनीति मेंजनता के प्रतिनिधिप्रतिवाद छोड़ सोचे जराएक राष्ट्र हो किस विधि अपने पूँछ को शीश कहतेदिखाते क्यों चमत्कार हरे रंग का तोता रहताजिसका लाल रंग का चोंचएक कहता बात सत्य हैदूजा लेता खरोच सत्य को ओढ़ाते कफनसंसद के पहरेदार सागर से भी चौड़े हो गयेसत्ता के गोताखोरचारदीवारी के पहरेदार हीनिकले...

काम मांगे मतदाता

मतदाता को मान कर, पत्थर सा भगवान । नेता नेता भक्त बन, चढ़ा रहे पकवान ।। चढ़ा रहे पकवान, एक दूजे से बढ़कर । रखे मनौती लाख, घोषणा चिठ्ठी गढ़कर ।। बिना काम का दाम, मुफ्तखोरी कहलाता । सुन लो कहे ‘रमेश‘, काम मांगे मतदाता ।। देना है तो दीजिये, हर हाथों को काम । नही चाहिये भीख में, कौड़ी का भी दाम ।। कौड़ी का भी दाम, नहीं मिल पाते हमको । अजगर बनकर तंत्र, निगल...

आज पर्व गणतंत्र का

आज पर्व गणतंत्र का, मना रहा है देश ।लोक कहां है तंत्र में, दिखे नहीं परिवेश ।। बना हुआ है स्वप्न वह, देखे थे जो आँख ।जन मन की अभिलाष सब, दबा तंत्र के काख ।। निर्धन निर्धन है बना, धनी हुये धनवान ।हिस्सा है जो तंत्र का, वही बड़ा बलवान ।। -रमेश चौहा...

कहे विवेकानंद

पाना हो जो लक्ष्य को, हिम्मत करें बुलंद । ध्येय वाक्य बस है यही, कहे विवेकानंद ।। कहे विवेकानंद, रूके बिन चलते रहिये । लक्ष्य साधने आप, पीर तो थोड़ा सहिये । विनती करे ‘रमेश‘, ध्येय पथ पर ही जाना । उलझन सारे छोड़, लक्ष्य को जो हो पाना ।। ...

//ममता स्मृति क्लब नवागढ, जिला बेमेतरा//

(उल्लाला छंद) ममता स्मृति क्लब अति पुनित, ममता का ही मर्म है । प्रेम स्नेह ही बांटना, इसका पावन धर्म है ।। डॉक्टर अजीत प्रेम से, घुले मिले थे गांव में । डॉक्टर हो वह दक्ष थे, कई खेल के दांव में ।। प्यारी सुता अजीत की, प्यारी थी इस गांव को । सात वर्ष की आयु में, जो तज दी जग ठांव को ।। उस ममता की स्मृति में, ग्रामीणों का कर्म है । जाति धर्म अंतर...

गणेशजी की आरती

जय गौरी नंदन, विघ्न निकंदन, जय प्रथम पूज्य, भगवंता । जय शिव के लाला, परम दयाला, सुर नर मुनि के, प्रिय कंता ।। मध्य दिवस सुचिता, भादो पुनिता, शुक्ल चतुर्थी, शुभ बेला । प्रकटे गणनायक, मंगल दायक, आदि शक्ति के, बन लेला ।। तब पिता महेशा, किये गणेशा, करके गजानन, इक दंता । जय गौरी नंदन, विघ्न निकंदन, जय प्रथम पूज्य, भगवंता ।। रिद्धि सिद्धि द्वै, हाथ चवर...

Blog Archive

Popular Posts

Categories