‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

Nawakar

Ramesh Kumar Chauhan

सबूत चाहिये

मांगे आज सबूत, करे जो शोर चुनावी । सोच रहा है देश, हुआ किसका बदनामी ।। देख नियत पर खोट, नियत अपना ना देखे । निश्चित ये करतूत, शत्रु ने हाथ समेखे । प्रमाण-पत्र देश-प्रेम का , तुझे अन्य से ना चाहिये । किन्तु हमें तो तुमसे सही, इसका इक सबूत चाहिये ।। कल की बातें छोड़, आज का ही दिखलाओ । देख रहा जो देश,  देश को ही बतलाओ ।। कल की वह हर बात, दिखे जो...

नेता देते चोट

देश  विरोधी बात  पर,  करे कौन है  वोट । जिसे रिझाने देश को, नेता  देते  चोट  ।। नेता  देते  चोट,  शत्रु  को  बाँहें डाले । व्यर्थ-व्यर्थ  के  प्रश्न, देश में खूब  उझाले ।। रोये देख "रमेश ",  लोग  कुछ हैं  अवरोधी । देना  उसको चोट,  बचे ना देश विरोधी ...

चिंतन के दोहे

मंगलमय हो दिन आपका, कृपा करे तौ ईष्ट । सकल मनोरथ पूर्ण हो, जो हो हृदय अभिष्ट ।। जीवन दुश्कर मृत्यु से, फिर भी जीवन श्रेष्ठ । अटल मृत्यु को मान कर, जीना हमें यथेष्ठ ।। एक ध्येय पथ एक हो, एक राष्ट्र निर्माण । एक धर्म अरु कर्म के, धारें तीर कमान ।। कर्म आज का होत है, कल का तेरा भाग्य । निश्चित होता कर्म फल, गढ़ ले निज सौभाग्य ।। दिवस निशा बिन होत...

चुनावी होली

चुनावी होली (सरसी छंद) जोगीरा सरा ररर रा वाह खिलाड़ी वाह. खेल वोट का अजब निराला, दिखाये कई रंग । ताली दे-दे जनता हँसती, खेल देख बेढंग ।। जोगी रा सरा ररर रा, ओजोगी रा सरा ररर रा जिनके माथे हैं घोटाले, कहते रहते चोर । सत्ता हाथ से जाती जब-जब, पीड़ा दे घनघोर ।। जोगी रा सरा ररर रा ओ जोगी रा सरा ररर रा अंधभक्त जो युगों-युगों से, जाने इक परिवार । अंधभक्त...

Blog Archive

Popular Posts

Categories