मांगे आज सबूत, करे जो शोर चुनावी ।
सोच रहा है देश, हुआ किसका बदनामी ।।
देख नियत पर खोट, नियत अपना ना देखे ।
निश्चित ये करतूत, शत्रु ने हाथ समेखे ।
प्रमाण-पत्र देश-प्रेम का , तुझे अन्य से ना चाहिये ।
किन्तु हमें तो तुमसे सही, इसका इक सबूत चाहिये ।।
कल की बातें छोड़, आज का ही दिखलाओ ।
देख रहा जो देश, देश को ही बतलाओ ।।
कल की वह हर बात, दिखे जो तुम दिखलाये ।
सच है या झूठ, कौन हमको बतलाये ।।
पीढी ठहरे हम आज के, देख रहे हैं हम आज को ।
लोकतंत्र का सजग प्रहरी, देखे प्रतिनिधि के काज को ।।
-रमेशकुमार सिंह चौहान
सोच रहा है देश, हुआ किसका बदनामी ।।
देख नियत पर खोट, नियत अपना ना देखे ।
निश्चित ये करतूत, शत्रु ने हाथ समेखे ।
प्रमाण-पत्र देश-प्रेम का , तुझे अन्य से ना चाहिये ।
किन्तु हमें तो तुमसे सही, इसका इक सबूत चाहिये ।।
कल की बातें छोड़, आज का ही दिखलाओ ।
देख रहा जो देश, देश को ही बतलाओ ।।
कल की वह हर बात, दिखे जो तुम दिखलाये ।
सच है या झूठ, कौन हमको बतलाये ।।
पीढी ठहरे हम आज के, देख रहे हैं हम आज को ।
लोकतंत्र का सजग प्रहरी, देखे प्रतिनिधि के काज को ।।
-रमेशकुमार सिंह चौहान
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें