सेठों को
देखा नही,
हमने किसी कतार में
फुदक-फुदक कर यहां-वहां जब
चिड़िया तिनका जोड़े
बाज झपट्टा मार-मार कर
उनकी आशा तोड़े
जीवन जीना है कठिन,
दुनिया के दुस्वार में
जहां आम जन चप्पल घिसते
दफ्तर-दफ्तर मारे ।
काम एक भी सधा नही है
रूके हुयें हैं सारे
कौन कहे कुछ बात है,
दफ्तर उनके द्वार में
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें