‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

Nawakar

Ramesh Kumar Chauhan

कुलषित संस्कृति हावी तुम पर

कुलषित संस्कृति हावी तुम पर, बांह पकड़ नाच नचाये । लोक-लाज शरम-हया तुमसे, बरबस ही नयन चुराये ।। किये पराये अपनो को तुम, गैरों से हाथ मिलाये । भौतिकता के फेर फसे तुम, अपने घर आग लगाये ।। मैकाले के जाल फसे हो, समझ नही तुझको आयेे । अपनी संस्कृति अपनी माटी, तुझे फुटी आँख न भाये ।। दुग्ध पान को श्रेष्ठ जान कर, मदिरा को क्यो अपनाये । पियुष बूॅद गहे नही...

पीपल औघड़ देव सम

पीपल औघड़ देव सम, मिल जाते हर ठौर पर । प्राण वायु को बांटते, हर प्राणी पर गौर कर ।। आंगन छत दीवार पर, नन्हा पीपल झांकता । धरे जहां वह भीम रूप, अम्बर को ही मापता । कांव कांव कौआ करे, नीड़ बुने उस डाल पर । स्नेह पूर्ण छाया मिले, पीपल के जिस छाल पर ।। छाया पीपल पेड़ का, ज्ञान शांति दे आत्म का । बोधि दिये सिद्धार्थ को, संज्ञा बौद्ध परमात्म...

यही देश अभिमान है

आजादी का पर्व यह, सब पर्वो से है बड़ा । बलिदान के नींव पर, देश हमारा है खड़ा ।। अंग्रेजो से जो लड़े, बांध शीष पर वह कफन । किये मजबूर छोड़ने, सह कर उनके हर दमन ।। रहे लक्ष्य अंग्रेज तब, निकालना था देश से । अभी लक्ष्य अंग्रेजियत, निकालना दिल वेश से। आजादी तो आपसे, सद्चरित्र है चाहता । छोड़ो भ्रष्टाचार को, विकास पथ यह काटता ।। काम नही सरकार का, गढ़ना चरित्र...

गूॅंज रहे हैं व्योम

हर शिव हर शिव शिव शिव हर हर, शंभु सदाशिव ओम । हर हर महादेव शिव शंकर, गूॅंज रहे हैं व्योम ।। परम सुहावन सावन आये, भक्त करे जयकार । साजे काॅवर कांधे पर ले, भक्त चले शिव द्वार ।। दुग्ध शर्करा गंगा जल से, भक्त करे परिषेक । बेल पत्र अरू कनक पुष्प से, करे भक्त अभिषेक । आदिदेव को भक्त मनावे, करते आयुष्होम । हर हर महादेव... अंग भभूती चंदन मल कर, करते...

गौ माता

गाय को न जीव मात्र, मानिये महानुभाव हमने सदैव इसे, माॅं समान माना है । धरती की कामधेनु, धरती का कल्पवृक्ष भव तरण तारणी, गौ माॅं को ही जाना है । गौ माता के रोम-रोम, कोटि कोटि है देवता ब्रम्हा बिष्णु शिव सभी, गौ पर विराजते। धर्म सनातन कहे, गौ गंगा अरू गीता को जो करे मन अर्पण, मुक्ति पथ साजते ।। विज्ञान की कसौटी से, परख कर जाना है गौ मूत्र अरू गोबर...

अस्पताल में

गुंज रहीं हैं सिसकियां रूदन, क्रन्दन, आहें मरीजो के रोगो से जुझते हुये अस्पताल में । अट्हास कर रहा है, मौत अपने बाहों में भरने बेताब हर किसी को, हर पल अस्पताल में । किसी कोने पर दुबकी बैठी है जिंदगी एक टिमटिमाते लौ की तरह अस्पताल में । द्वंद चल रहा है जीवन और मौत में आशा और निराशा में घने अंधेरे को चिर सकता है धैर्य का मंद दीपक अस्पताल में । धैर्य...

//चित्र से काव्य तक//

बंदर दल वन छोड़ कर, घूम रहे हर गांव । छप्पर छप्पर कूद कर, तोड़ रहे हर ठांव । तोड़ रहे हर ठांव, परेशानी में मानव । रामा दल के मित्र, हमें लगते क्यों दानव ।। अर्जी दिया ‘रमेंश‘, समेटे पीर समंदर । पढ़े वानरी पत्र, साथ में नन्हा बंदर ।। पढ़ कर चिठ्ठी वानरी,, मन ही मन मुस्काय । अनाचार...

Blog Archive

Popular Posts

Categories