‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

कोराेना का रोना

 कोरोना का रोना
(कुण्‍डलियॉं)



कोरोना का है कहर , कंपित कुंठित लोग ।

सामाजिकता दांव पर, ऐसे व्यापे रोग ।

ऐसे व्यापे रोग, लोग कैदी निज घर में ।

मन में पले तनाव, आज हर नारी नर में ।।

सुन लो कहे रमेश, चार दिन का यह रोना ।

धरो धीर विश्वास, नष्ट होगा कोरोना ।


तन से दूरी राखिये, मन से दूरी नाहिं ।

मन से दूरी होय जब, मन से प्रीत नसाहिं ।

मन से प्रीत नसाहिं,  अगर कुछ ना बाेलो गे ।

करे न तुम से बात, तुमहिं सोचो क्‍या तौलो गे ।

सुन लो कहे 'रमेश', चाहिए साथी मन से ।

किया करें जी फोन, भले दूरी हो तन से ।।


घृणा रोग से कीजिये, रोगी से तो नाहिं ।

रोगी को संबल मिलत, रोग देह से जाहिं ।

रोग देह से जाहिं, हौसला जरा बढ़ायें ।

देकर हिम्‍मत धैर्य, आत्‍म विश्‍वास जगायें ।।

सुन लो कहे रमेश, जोड़ भावना लोग से ।

दें रोगी को साथ, घृण हो भले रोग से ।।

-रमेश चौहान

Blog Archive

Popular Posts

Categories