सुन-सुन इसे-उसे, इहाँ-वहाँ जहाँ-तहाँ,
इधर-उधर देख, मनुवा निराश है ।
आस्था में आस्था का, राजनीति घालमेल,
आस्था ही आस्था से, आज तो हताश है ।।
वर्ष-वर्ष सालों-साल, राम वनवास हेतु
फिर से इस देश में, मंथरा तैयार है ।
कौन चले राम संग, राम को ही मानकर,
अवध के प्रजा आज, मन से बीमार है ।।
-रमेशकुमार सिंह चौहान
इधर-उधर देख, मनुवा निराश है ।
आस्था में आस्था का, राजनीति घालमेल,
आस्था ही आस्था से, आज तो हताश है ।।
वर्ष-वर्ष सालों-साल, राम वनवास हेतु
फिर से इस देश में, मंथरा तैयार है ।
कौन चले राम संग, राम को ही मानकर,
अवध के प्रजा आज, मन से बीमार है ।।
-रमेशकुमार सिंह चौहान
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें