‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

Nawakar

Ramesh Kumar Chauhan

मन की आकांक्षा

मन की आकांक्षा(चौपाई)अधिकारों से कर्तव्य बड़ा । जिस पर जड़ चेतन जीव खड़ाधर्म नहीं हर कर्म अमर है । मौत क्या यह जीवन समर हैजीवन को हम सरल बनायें । चुनौतियों को विरल बनायेंनयनों में क्यों नीर बहायें । दृग को पहरेदार बनायेदेह नहीं मन को दुख होता । नयन नहीं अंतस ही रोतामन चाहे तो दुख...

Blog Archive

Popular Posts

Categories