शिक्षा हमको चाहिये, इसमें ना मतभेद ।
शिक्षा के उद्देश्य से, मुझको होता खेद ।
मुझको होता खेद, देख कर डिग्रीधारी ।
कागज में उत्तीर्ण, ,दक्षता पीड़ाकारी ।।
सुनलों कहे "रमेश", नौकरी चाही सबको ।
छोड़ दक्षता आज, चाहिये शिक्षा हमको ।।
शिक्षा के उद्देश्य से, मुझको होता खेद ।
मुझको होता खेद, देख कर डिग्रीधारी ।
कागज में उत्तीर्ण, ,दक्षता पीड़ाकारी ।।
सुनलों कहे "रमेश", नौकरी चाही सबको ।
छोड़ दक्षता आज, चाहिये शिक्षा हमको ।।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें