‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

Nawakar

Ramesh Kumar Chauhan

प्रश्न उठता है तब से

तब से लेकर आज तक, दिखे एक ही हाल । मुद्दा यह कश्मीर का, फँसा हूआ किस चाल ।। फँसा हूआ किस चाल, चीन अक्साई बनकर । घेर रखे कश्मीर, पाक तब से अब तनकर ।। बांट रहें है देश, मिले आजादी जब से । भारत के हैं कौन, प्रश्न उठता है तब से । ...

उपेक्षित रहे न बेटा

बेटा बेटी एक है, इसमें नहीं सवाल । पढ़ी लिखीं हर बेटियां, करती नित्य कमाल ।। करती नित्य कमाल, खुशी देती हैं सबको । बेटा क्यों कमजोर, लगे अब दिखने हमको ।। चिंता करे ‘रमेश‘, बढ़े ना क्यों दुलहेटा । जरा दीजिये ध्यान, उपेक्षित रहे न बेटा ।। (दुलहेटा-दुलारा बेटा) ...

कुछ समझ नही पाता

मैं गदहा घोंचू हॅूं कुछ समझ नही पाता मैं भारत को आजाद समझता वे आजादी के लगाते नारे जिसे मैं बुद्धजीवी कहता उनसे वे निभाते भाईचारे अपने वतन को जो गाली देता राष्ट्र भक्त बन जाता मैं धरती का सेवक ठहरा वे कालेज के बच्चे मेरी सोच सीधी-सादी वो तो ज्ञानी सच्चे माँ-बाप को घाव देने वाला श्रवण कुमार कहलाता मैं कश्मीर का निष्कासित पंड़ित वे कश्मीर के करिंदे मेरे...

एक राष्ट्र हो किस विधि

एक-दूजे के पूरक होकरयथावत रखें संसार पक्ष-विपक्ष राजनीति मेंजनता के प्रतिनिधिप्रतिवाद छोड़ सोचे जराएक राष्ट्र हो किस विधि अपने पूँछ को शीश कहतेदिखाते क्यों चमत्कार हरे रंग का तोता रहताजिसका लाल रंग का चोंचएक कहता बात सत्य हैदूजा लेता खरोच सत्य को ओढ़ाते कफनसंसद के पहरेदार सागर से भी चौड़े हो गयेसत्ता के गोताखोरचारदीवारी के पहरेदार हीनिकले...

काम मांगे मतदाता

मतदाता को मान कर, पत्थर सा भगवान । नेता नेता भक्त बन, चढ़ा रहे पकवान ।। चढ़ा रहे पकवान, एक दूजे से बढ़कर । रखे मनौती लाख, घोषणा चिठ्ठी गढ़कर ।। बिना काम का दाम, मुफ्तखोरी कहलाता । सुन लो कहे ‘रमेश‘, काम मांगे मतदाता ।। देना है तो दीजिये, हर हाथों को काम । नही चाहिये भीख में, कौड़ी का भी दाम ।। कौड़ी का भी दाम, नहीं मिल पाते हमको । अजगर बनकर तंत्र, निगल...

Blog Archive

Popular Posts

Categories