‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

Nawakar

Ramesh Kumar Chauhan

कैसे पेश करू

अपने देश का हाल क्या पेश करूं अपनो को ये नजराना कैसे पेश करूं सोने की चिडि़या संस्कारो का बसेरा टूटता बसेरा उड़ती चिडि़या ये चित्र कैसे पेश करू जिसने किया रंग में भंग देख रह गया दंग उन दगाबाजो की दबंगई कैसे पेश करू इस धरा को जिसे दिया धरोहर सम्हालने को उन रखवारो की चोरी की किस्से कैसे पेश करूं वो खुद को कहते है दुख सुख का साथी हमारा भुखो से छिनते...

जरा समझना भला

ये शब्द कहते क्या है जरा समझना भला शब्दों से पिरोई माला कैसे लगते हैं भला दुख की सुख की तमाम लम्हे हैं पिरोये, विरह की वेदना प्रेम की अंगड़ाई भला कवि मन केवल सोचे है या समझे भी उनकी पंक्तिया को पढ़ कर देखो तो भला जिया जिसे खुद या और किसी ने यहां अपने कलम से फिर जिंदा तो किया भला आइने समाज का बना उतारा कागज पर कितनी सुंदर चित्र उकेरे है देखो...

जिस तरह

मेरे मन मे वह बसी है किस तरह , फूलों में सुगंध समाई हो जिस तरह । अपने से अलग उसे करूं किस तरह, समाई है समुद्र में नदी जिस तरह । उसके बिना अपना अस्तित्व है किस तरह, नीर बीन मीन रहता है जिस तरह । उसकी मन ओ जाने मेरी है किस तरह, देह का रोम रोम कहे राम जिस तरह । अलग करना भी चाहू किस तरह, वह तो है प्राण तन में जिस तरह । ..........रमेश‘.......

क्यों रूकते हो

बढ़ने दो इन बढ़े हुये कदमों को, इसे क्यों रोकते हो । मंजिल है अभी दूर, कठिनाईयों से क्यों डरते हो ।। ठान लिये हो जब अपना वजूद बनाना तो क्यो रूकते हो । चढ़नी है अभी चढ़ाई तो ऊंचाई देख क्यों डरते हो ।। रात का अंधेरा सदा छाया रहता है ऐसा तुम क्यो सोचते हो । अंधेरे को चिरता दिनकर है आया फिर तुम क्यों रूकते हो ।। चिंटी कितने बार गिरता फिर सम्हलता...

देखी है हमने दुनिया

देखी है हमने दुनिया, फूक से पहाड उडाने वाले, कागज की किस्ती भी नही चला पाते है । देखी है हमने दुनिया, आसमान से चांद सितारे तोड लाने वाले, जीवन भर साथ निभा भी नही पाते । देखी है हमने दुनिया, नैनो की भाषा समझने वाले, चीख पुकार भी सुन नही पाते । देखी है हमने दुनिया, इश्क को जिस्म की अरमा समझने वाले, इस जहां में किसी से इश्क निभा  नही पाते ...

Blog Archive

Popular Posts

Categories