‘नवाकार’

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है,विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

Nawakar

Ramesh Kumar Chauhan

‘नवाकार’ हिन्दी कविताओं का संग्रह है

विशेषतः शिल्प प्रधन कविताओं का संग्रह है जिसमें काव्य की सभी विधाओं/शिल्पों पर कविता प्राप्त होगीं । विशषेकर छंद के विभिन्न शिल्प यथा दोहा, चौपाई कवित्त, गीतिका हरिगीतिका, सवैया आदि । जपानी विधि की कविता हाइकु, तोका, चोका । उर्दु साहित्य की विधा गजल, मुक्तक आदि की कवितायें इसमें आप पढ़ सकते हैं ।

एक अकेले


एक अकेले जूझिये, चाहे जो कुछ होय ।
समय बुरा जब होत है, बुरा लगे हर कोय ।
बुरा लगे हर कोय, साथ ना कोई देते ।
तब ईश्वर भी स्वयं, परीक्षा दुश्कर लेते ।।
छोड़ें देना दोष,  जगत के सभी झमेले  ।
सफल वही तो होय, बढ़े जो एक अकेले ।।
-रमेश चौहान

नारीत्व छूटे ना

काम नहीं है ऐसा कोई, जिसे न कर पाये नारी ।
पुरषों से दो पग आगे अब, कल की ओ बेचारी ।

निश्चित ही यह बात गर्व की, भगनी तनया आगे ।
हुई आत्मनिर्भर अब भार्या, मातु पिता सम लागे ।

नारी नर में होड़ लगे जब, नारी बाजी मारे ।
अवनी से अम्बर तक अब तो, नार कहीं ना हारे ।

नारी के आपाधापी में, नारीत्व छूटे ना ।
मातृत्व स्वर्ग से होत बड़ा, तथ्य कभी टूटे ना ।।

मैने सुन रखा है

मैने सुन रखा था
आज देख भी लिया
अपनी नग्न आँखों से
पैसों के लिये
मित्र को
व्यपारी बनते हुये
तोला-मासा का
राई-राई
हिसाब करते हुये
बुरा नही लगा
मुझको
क्योंकि मैने
सुन रखा है
बुरे समय में
अच्छे लोग भी
बुरे हो जाते हैं ।
-रमेश चौहान

तुम बिन

तुम बिन पूरन है कहां, मेरा कोई काज ।
मेरी हर मुस्कान की, तुम ही तो हो राज ।
तुम ही तो हो राज, रंग रंगा जो मन में ।
मुखरित कर दूँ आज, प्रेम पियूषा तन में ।
अर्पण मन अरु देह, श्वास जीवन का पलछिन ।
जीवन का अस्तित्व, नही है मेरा तुम बिन ।।

फेरव दृष्टि इहां एक बारे

भारत भूमि धरा अति पावन
आप जहां प्रकटे बहुबारे ।
मानव दैत्य हुये जब कर्महि
छोड़हि धर्महि पाप सवारे ।।
धर्म बचावन को तब आपहिं
भारत भूमि लिये अवतारे ।
हे जग पालक धर्म धुरन्धर,
फेरव दृष्टि इहां एक बारे ।।

लालच लोभ भयंकर बाढ़त,
भारत को हि शिकार बनावे ।
स्वार्थ लगे सब काम करे अब,
लोग सभी घुसखोर जनावे ।।
मालिक नौकर चोर लगे अब
देश लुटे निज गेह सवारे ।
हे जग पालक धर्म धुरन्धर,
फेरव दृष्टि इहां एक बारे ।।

जंगल काटत पोखर पाटत,
लोग सभी निज काज बनावे ।
है सकरी सकरी गलियाँ अब
रोक गली जब लोग बसावे ।।
लोगन घेर रखे अब गोचर,
रोक रखे नदियां जल धारे ।
हे जग पालक धर्म धुरन्धर,
फेरव दृष्टि इहां एक बारे ।।

लोगन रोकत घेरत ऐठत
ठौर दिखे जब तो सरकारी ।
टैक्स चुरावत माल बढ़ावत
भारत देश अनेक व्यपारी ।।
निर्धन निर्धन गाँव दिखे अब
निर्धन के फल खावत सारे ।
हे जग पालक धर्म धुरन्धर,
फेरव दृष्टि इहां एक बारे ।।

जो बनते मुखिया हमरे जब,
ओ रखते धन ठूस तिजौरी ।
कारज पालन है जिनके कर
साहब साहब एक टकौरी ।।  (टकौरी-सोना-चाँदी तौलने का तुला )
स्वार्थ बड़ा निज कारज से अब
कौन करे अब तो उपकारे ।
हे जग पालक धर्म धुरन्धर,
फेरव दृष्टि इहां एक बारे ।।

साधु कहावत जो नर भारत
ठाठ दिखावत है इठलाते ।
नार रखे कुटिया मन लोभत
तोड़त धर्महि धर्म सिखाते ।।
ज्ञान दिये पर मानय ना खुद
संत कलंक किये व्यभिचारे ।
हे जग पालक धर्म धुरन्धर,
फेरव दृष्टि इहां एक बारे ।।

रामहि मंदिर खोजत न्यायहि
न्याय मिले जन को अब कैसे ।
तंत्र चले अपने मन माफिक
पत्थर मूरत हो वह जैसे ।।
धर्महि शीलहि खोजत मंदिर
ठौर दिखे नहिं एकहि न्यारे ।
हे जग पालक धर्म धुरन्धर,
फेरव दृष्टि इहां एक बारे ।।

याद करो निज आपन बातहि
धर्म बचापन आपहि आते ।
जो कछु भक्त  बचे अब भारत
धर्महि मानत कष्टहि पाते ।।
आवव आवव आपहि आवव
लेकर के फिर से अवतारे ।
हे जग पालक धर्म धुरन्धर,
फेरव दृष्टि इहां एक बारे ।।

दिखा न पाऊॅ आज, देश को मैं अंगूठा

मैं अंगूठा छाप हूॅं, दो पैसे से काम ।
रोजी-रोटी चाहिये, नहीं चाहिये नाम ।
नहीं चाहिये नाम, देश पर जो हो भारी ।
जीना मुझको देश, छोड़कर हर लाचारी ।।
समरथ को नहि दोष,  करे जो काम अनूठा ।
दिखा न पाऊॅ आज, देश को मैं अंगूठा ।।

निर्धन मेरे देश के, धनवानों से श्रेष्ठ

निर्धन मेरे देश के, धनवानों से श्रेष्ठ ।
बईमान तो है नही, जैसे दिखते जेष्ठ ।।
जैसे दिखते जेष्ठ, करोड़ो चपत लगाये ।
मुँह में कालिख पोत, देश से चले भगाये ।।
पढ़े-लिखे ही लोग, देश को क्यों हैं घेरे ।
अनपढ़ होकर आज, श्रेष्ठ हैं निर्धन मेरे ।।

Blog Archive

Popular Posts

Categories